PLEASE MATCH YOUR ASSIGNMENT QUESTIONS ACCORDING TO YOUR SESSION
IGNOU BSKC-104 (July 2024 – January 2025) Assignment Questions
खण्ड 1
IGNOU BSKC-104 (July 2023 – January 2024) Assignment Questions
खण्ड 1
1. गीता का सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का विस्तारपूर्वक वर्णन करें।
अथवा
गीता के अभिप्राय को स्पष्ट करते हुए गीता का परीचय और उसके प्रयोजन पर प्रकाश डालें
2. गीता में वर्णित स्थितधी की प्रशंसा का विस्तारपूर्वक वर्णन करें।
अथवा
भारतीय संस्कृति के निश्काम कर्मयोग की प्रशंसा को उद्धरण सहित स्पष्ट कीजिए ।
3. इंद्रियों के अभिप्राय को स्पष्ट करते हुए उसकी संख्या तथा स्वभाव पर प्रकाश डालें ।
अथवा
पुरुषार्थ चतुष्ट की अवधारणा को स्पष्ट करें।
खण्ड 2
4. निम्नलिखित में से किन्हीं दो श्लोकों की सप्रसंग व्याख्या करें।
क) काम एष क्रोध एष रजोगुणसमुदभ्वः ।
महाशनो महापाप्मा विद्धयेनमिह वैरिणम् ।।
ख) अथैतदप्यशत्तोडऽसि कतुं मद्योगमाश्रितः ।
सर्वकर्मफलत्यागं ततः कुरु यतात्मवान् ।।
ग) अवजानन्ति मां मूढा मानुषीं तनुमाश्रितम् ।
परं भावमजानन्तो मम भूतमहेश्वरम् ।।
घ) असंयतात्मना योगो दुष्प्राप इति में मतिः ।
वश्यात्मना तु यतता शक्योऽवाप्तुमुपायतः । ।
5. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी करें।
(क) गीता की मुख्य शिक्षाएं
ख) गीता में कर्मयोग की प्रशंसा
ग) इंद्रीय निग्रह व इंद्रीयनिग्रह फल
घ) निश्काम कर्म योग