PLEASE MATCH YOUR ASSIGNMENT QUESTIONS ACCORDING TO YOUR SESSION
IGNOU MHD-01 (July 2024 – January 2025) Assignment Questions
1. चंद को छंद का राजा क्यों कहा जाता है ?
2. ‘पृथ्वीराज रासो की प्रामाणिकता – अप्रामाणिकता से जुड़े विभिन्न मुद्दों का विश्लेषण कीजिए ।
3. विद्यापति पदावली में भक्ति और श्रृंगार का द्वंद्व किस रूप में प्रकट हुआ ?
4. मध्य युग के प्रगतिशील रचनाकार के रूप में कबीर का मूल्यांकन कीजिए ।
5. लोकतत्व से आप क्या समझते हैं? पदमावत में वर्णित लोकतत्वों का परिचय दीजिए
6. मीरा की भक्ति में उनके जीवनानुभवों की सच्चाई और मार्मिकता है, कथन पर अपने विचार व्यक्त कीजिए ।
7. तुलसी की कविता में चित्रित जीवन फलक का विवेचन कीजिए ।
8. बिहारी की कविता में चित्रित संयोग और वियोग श्रृंगार का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ।
9. घनानंद की कविता में वर्णित प्रेम रीतिकाल के अन्य कवियों से किन मायनों में अलग हैं।
10. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए:
(क) पद्माकर का काव्य शिल्प
(ख) सूर द्वारा चित्रित स्वच्छंद प्रेम
MHD-01 (July 2023 – January 2024) Assignment Questions
1. ‘पृथ्वीराज रासो की प्रामाणिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए ।
2. ‘पृथ्वीराज रासो’ में ‘कनवज्ज समय’ के षट् ऋतु वर्णन के महत्त्व पर प्रकाश डालिए ।
3. विद्यापति ने अपनी रचनाओं में तत्कालीन समाज का किस रूप में चित्रण किया है ? उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए ।
4. गीति काव्य के रूप में विद्यापति पदावली का विवेचन कीजिए ।
5. कबीर की भाषा पर विस्तृत प्रकाश डालिए ।
6. जायसी के पद्मावत की विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।
7. भक्ति आंदोलन में सूर के महत्त्व का विश्लेषण कीजिए ।
8. ” मीरा ने अपने काव्य में रूढ़िवादी विचारों का काफी विरोध किया है।” इस कथन पर सोदाहरण प्रकाश डालिए ।
9. तुलसीदास ने ‘कवितावली में समकालीन समाज का वर्णन किस रूप में किया है?
10. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए:
(क) कबीर के ब्रह्म
(ख) तुलसी साहित्य के मर्मस्पर्शी प्रसंग