PLEASE MATCH YOUR ASSIGNMENT QUESTIONS ACCORDING TO YOUR SESSION
IGNOU FHD-02 (July 2024 – January 2025) Assignment Questions
खंड- ‘क’
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(क) संप्रेषण के विविध रूपों का परिचय दीजिए ।
(ख) समाचार पत्र के संपादक के नाम पत्र लिखिए जिसमें गांवों में रहने वाले निम्नवर्गीय लोगों के जीवन को सुधारने के लिए प्रयासों का उल्लेख कीजिए। इसमें आप निम्नलिखित अभिव्यक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं-
1. गड्ढों में पानी भरना और मच्छरों का पलना
2. आवारा कुत्तों की समस्या
3. कीचड़ – गंदगी के कारण तंग गलियों में से निकलने में कठिनाई
4. कूड़ा गलियों में फेंकना
(ग) रिपोर्ताज ‘एकलव्य के नोटस का प्रतिपाद्य स्पष्ट कीजिए ।
(घ) वैयक्तिक लेखन की भाषा पर विस्तार से चर्चा कीजिए ।
खंड- ‘ख’
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150-200 शब्दों में दीजिए ।
(क) आत्मकथा और संस्मरण की भाषागत विशेषताओं का तुलनात्मक विवेचन कीजिए ।
(ख) राहुल सांस्कृत्यायन के यात्रा वृतांत ‘ल्हासा से उत्तर की ओर’ की मूल संवेदना स्पष्ट कीजिए ।
(ग) “जहाँ सुमति तहाँ संपत्ति नाना ।
जहाँ कुमति तहाँ विपत्ति निदाना । ।”
इस सूक्ति का भाव पल्लवन कीजिए।
(घ) आपको पुस्तक खरीदने के लिए पैसे चाहिए। आप अपने पिता से किस प्रकार इसका आग्रह करेंगे। संवाद के रूप में इसे लिखिए ।
खंड- ‘ग’
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(क) नौकरी के लिए आयोजित साक्षात्कार का उद्देश्य क्या होता है ?
(ख) “भाषा सूचना के आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम है।” इस कथन पर विचार कीजिए ।
(ग) आपका मित्र गाड़ी चलाने का लाइसेंस बनवाना चाहता है। उसे इस संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।
(घ) महादेवी वर्मा के संस्मरण ‘पथ के साथी की अंतर्वस्तु पर प्रकाश डालिए ।
(ड) पत्र विधा की विशेषताएं समझाइये |
(च) श्रव्य माध्यमों की भाषा पर संक्षेप में टिप्पणी लिखिए ।
IGNOU FHD-02 (July 2023 – January 2024) Assignment Questions
खण्ड ‘क’
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(क) उच्चरित और लिखित भाषा के प्रकार्य पर प्रकाश डालिए।
(ख) आख्यानपरक लेखन पर विस्तार से चर्चा कीजिए।
(ग) पत्र विद्या की विशेषताएं बताइए
(घ) सर्जनात्मक लेखन की भाषा पर प्रकाश डालिए
खण्ड ‘ख’
2. निम्नलिखित में से प्रत्येक का उत्तर 150-200 शब्दों में दीजिए:
(क) आंगिक संप्रेषण और भाषा को समझाइए ।
(ख) तार्किक लेखन के तात्पर्य को स्पष्ट कीजिए।
(ग) यात्रा वृत्तांत की विशेषताएं बताइए ।
(घ) प्रोक्ति की संकल्पना और भूमिका सापेक्ष विकल्पन पर प्रकाश डालिए ।
खण्ड ‘ग’
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(क) साक्षात्कार के पाँच सिद्धान्तों का उल्लेख कीजिए।
(ख) “मैं तो ठहर गया – तू कब ठहरेगा?” इसमें ठहरना क्रिया से कौन-कौन से अर्थ ध्वनित होते हैं? वर्णन कीजिए।
(ग) रिपोर्ताज लेखन में रेणु की विशेषताओं पर अपने मत व्यक्त कीजिए।
(घ) रेडियो और टी.वी समाचारों में प्रयुक्त भाषा की तुलना कीजिए।
(ङ) फीचर की भाषा पर टिप्पणी लिखिए।
खण्ड-घ
4. निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर का चुनाव कीजिए।
(क) सुभद्रा कुमारी चौहान के चरित्र में निम्नलिखित में से कौनसा गुण था?
(i) दृढ़ता
(ii) विद्रोही
(iii) देशभक्ति
(iv) उपर्युक्त तीनों
(ख) निम्नलिखित में से कौन-सी कथात्मक गद्य विधा नहीं है?
(i) जीवनी
(ii) उपन्यास
(iii) नाटक
(iv) कहानी
(ग) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के प्रिय कवि थे :
(i) पद्माकर और तुलसीदास
(ii) घनानंद और बिहारी
(iii) भारतेन्दु और जयशंकर प्रसाद
(iv) महादेवी और सुमित्रानंदन पंत
(घ) जैसे शरीर में रक्त प्रवाहित होता है, उसी प्रकार संस्मरण में –
(i) औपचारिकता
(ii) अंतरंगता
(iii) अविश्वसनीयता
(iv) उपर्युक्त तीनों
(ड़) निम्नलिखित में से जनसंचार माध्यमों की श्रेणी में किस-किसको शामिल करेंगे?
(i) टेलीफोन
(ii) टेलीविजन
(iii) पत्रिका
(iv) उपर्युक्त तीनों