PLEASE MATCH YOUR ASSIGNMENT QUESTIONS ACCORDING TO YOUR SESSION
IGNOU BHDA-101 (July 2023 – January 2024) Assignment Questions
1. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर लगभग 400 शब्दों में दीजिए :
(क) समाचार माध्यमों में विज्ञापन की उपयोगिता पर प्रकाश डालिए ।
(ख) समाचार फीचर के प्रमुख रूपों की विवेचन कीजिए ।
(ग) संपादकीय टिप्पणी एवं अग्रलेख के महत्व को प्रतिपादित कीजिए ।
(घ) सांस्कृतिक फीचर से क्या आशय है? इस फीचर के लिए विषय चयन के लिए क्या-क्या सावधानी बरतनी पड़ती है?
2. निम्नलिखित विषयों पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिए :
(क) पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण
(ख) सामग्री का संयोजन
(ग) साक्षात्कार की तैयारी
(घ) महिला लेखन का परिप्रेक्ष्य
3. आर्थिक फीचर के प्रकारों का परिचय दीजिए ।
4. पुस्तक समीक्षा का अभिप्राय सोदाहरण प्रस्तुत कीजिए ।
5. अखबारों में कला समीक्षा के विविध पक्षों को स्पष्ट कीजिए ।
6. एक अच्छी फिल्म समीक्षा की क्या विशेषताएँ होनी चाहिए? विस्तृत विवेचना करें।
IGNOU BHDA-101 (July 2022 – January 2023) Assignment Questions
1. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर लगभग 400 शब्दों में दीजिए :
(क) संचार माध्यमों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को स्पष्ट कीजिए ।
(ख) समाचार पत्र के लिए लेखन के प्रमुख रूपों की चर्चा कीजिए ।
(ग) सामाजिक फीचर लेखन का क्या उद्देश्य है ? फीचर लेखन के लिए विषय चुनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
(घ) खेलकूद में फीचर लेखन के विभिन्न क्षेत्रों का परिचय दीजिए ।
2. निम्नलिखित विषयों पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणीं लिखिए :
(क) महिला लेखन का परिप्रेक्ष्य ।
(ख) बच्चों पर फीचर लेखन |
(ग) संपादकीय पृष्ठ के लिए लेखन ।
(घ) ग्रामीण वर्ग के लिए लेखन
3. उदारीकरण के बाद भारतीय शहरों में क्या परिवर्तन देखने को मिले हैं और लोगों के रहन-सहन में क्या बदलाव आया है । उदाहरण सहित विवेचना कीजिए ।
4. महिलाओं के संबंध में फीचर के प्रकारों का परिचय दीजिए ।
5. अपने किसी प्रिय साहित्यकार का व्यक्ति – चित्र तैयार कीजिए ।
6. किशोर युवा एवं बुजुर्ग वर्ग के संबंध में फीचर लेखन के विभिन्न क्षेत्रों की चर्चा कीजिए ।