IGNOU BCOC-138 (January 2024 - December 2024) Assignment Questions
Section – A
Q.1 Define ‘Cost Accounting’. State its main objects.
Q.2 From the following transactions, prepare separately the stores ledger accounts using the following pricing methods :
i) FIFO and ii) LIFO
Q.3 What is Labour Turnover? State the major causes of labour turnover.
Q.4 Define Overheads. What are the various methods of classifying overheads. Discuss functional classification.
Q.5 Calculate the machine hour rate to recover the overhead expenses given below :
Section – B
Q.6 Explain the different methods of absorption of administrative overheads. Which method would you prefer and why?
Q.7 Define unit costing. Mention the industries to which this method of costing is applicable.
Q.8 Explain the use of a production order and give its specimen.
Q.9 How does contract costing differ from job costing?
Q.10 State the main characteristics of process costing and outline the costing procedure thereof.
Section – C
Q.11 Distinguish between the following:
a) Cost Accounting and Financial Accounting
b) Direct Expenses and Indirect Expenses
c) Centralised Purchasing and Decentralised Purchasing
d) Minimum Stock Level and Maximum Stock Level
Q.12 Write short notes on the following:
a) Cost Sheet
b) Time Keeping
c) Job Costing
d) Service Costing
IGNOU BCOC-138 (January 2023 - December 2023) Assignment Questions
Section – A
Q.1 Explain the differences between cost accounting and financial accounting. What are the advantages of cost accounting?
Q.2 From the following particulars of a manufacturing firm, prepare the Cost Sheet showing (i) Prime Cost, (ii) Works Cost, (iii) Cost of Production, and (iv) Cost of Sales.
Q.3 Explain centralized and decentralized purchasing systems along with their merits and demerits.
Q.4 Discuss different items that are taken into account while ascertaining the cost of materials. Support your answer with an illustration.
Q.5 The standard time allowed to complete a job is 100 hours and the hourly rate of wage payment is Rs. 5. The actual time taken by the worker to complete the job is 80 hours.
Calculate the total wages of the worker on the basis of :
i) Time Rate
ii) Piece Rate
iii) Halsey Plan
iv) Rowan Plan
Also compare the effective earnings per hour under the above methods.
Section – B
Q.6 What is meant by time keeping? Describe its forms and purpose.
Q.7 Discuss the characteristics, merits and demerits of time wage system and piece wage system.
Q.8 What is meant by apportionment of costs? Discuss the principles of apportionment.
Q.9 Define job costing. Explain its features and applicability.
Q.10 Giving an appropriate example, explain the calculation of equivalent production of work-in-progress.
Section – C
Q.11 Distinguish between the following:
a) Fixed overheads and variable overheads
b) Job costing and process costing
c) Joint-products and by-products
d) Integral accounting and non integral accounting
Q.12 Write short notes on the following:
a) Inventory control
b) Idle time
c) Incentive plans
d) Computation of transport service costing
Buy BCOC-138 Assignment IGNOU BCOC-138 (January 2024 - December 2024) Assignment Questions
खण्ड - क
1. लागत लेखांकन की परिभाषा दीजिये । इसके मुख्य उद्देश्य बताइए ।
2. निम्नलिखित लेन-देन के आधार पर दो पद्धतियों i) FIFO और ii) LIFO का इस्तेमाल करते हुये पृथक भण्डारण लेखा खाते तैयार करिये।
3. श्रमिक आवर्त (Labour Turnover) क्या है ? बताएं कि श्रमिक आवर्त के प्रमुख कारण क्या हैं ?
4. उपरिव्यय की परिभाषा दीजिये । उपरिव्ययों के वर्गीकरण करने की विभिन्न विधियाँ क्या हैं ? कार्य अनुसार वर्गीकरण का विवेचन कीजिये ।
5. नीचे दिए गये उपरिव्यय खर्ची को वसूलने के लिये मशीन घंटा दर की गणना कीजिये ।
खंड - ख
6. प्रशासनिक उपरिव्ययों के अवशोषण की विभिन्न पद्धतियां समझाइये | आप कौन सी पद्धति पसंद करेंगे ? कारण दीजिये ।
7. इकाई लागत निर्माण विधि की परिभाषा दीजिये । वे उद्योग बताइये जिनमें लागत लेखों की इस विधि का प्रयोग किया जाता है ।
8. उत्पादन आदेश के उपयोग का वर्णन कीजिए और उसका नमूना दीजिए ।
9. ठेका लागत निर्धारण विधि उपकार्य लागत निर्धारण विधि से किस प्रकार भिन्न है ?
10. प्रक्रिया लागत निर्धारण विधि की मुख्य विशेषताएं बताइये और इसकी कार्य विधि बताइये।
खंड - ग
11. निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट कीजिये:
क) लागत लेखांकन और वित्तीय लेखांकन
ख) प्रत्यक्ष व्यय और अप्रत्यक्ष व्यय
ग) केंद्रीकृत क्रय और विकेंद्रीकृत
घ) न्यूनतम स्टॉक सीमा और अधिकतम स्टॉक सीमा
12. निम्नलिखित पर संक्षिप्त में टिप्पणियाँ लिखिए:
क) लागत विवरण
ख) समय लेखन
ग) जॉब लागत निर्धारण
घ) सेवा लागत निर्धारण
IGNOU BCOC-138 (January 2023 - December 2023) Assignment Questions
खण्ड क
1. लागत लेखांकन एवं वित्तीय लेखांकन में अन्तर स्पष्ट कीजिए । लागत लेखांकन के क्या लाभ हैं?
2. किसी निर्माण कंपनी के निम्नलिखित आंकड़ों से लागत शीट तैयार कीजिए । और उसमें (i) मुख्य लागत (ii) कार्य लागत (ii) उत्पादन लागत और (iv) बिक्री लागत दर्शाइए।
3. केंद्रीकृत और विकेन्द्रीकृत क्रय विधियों को उनके लाभ और हानियों सहित स्पष्ट कीजिए।
4. सामग्री की लागत का निर्धारण करते समय सम्मिलित की जाने वाली विभिन्न मदों की विवेचना कीजिए। अपने उत्तर को उपयुक्त उदाहरण की सहायता से स्पष्ट कीजिए ।
5. किसी कार्य को पूरा करने का निर्धारित मानक समय 100 घंटे है और प्रति घंटा मजदूरी दर 5 रुपए है। श्रमिक ने इस कार्य को 60 घंटे में पूरा किया। निम्नलिखित के आधार पर श्रमिक की कुल मजदूरी का परिकलन कीजिए|
(i) समयानुसार
(ii) कार्यानुसार
(iii) हैलसे योजना
(iv) रोवन योजना और इन विधियों के अंतर्गत श्रमिक के प्रति घंटा पारिश्रमिक की तुलना कीजिए ।
खण्ड ख
6. समय लेखन का क्या अर्थ है? इसके विभिन्न रूपों और उद्देश्यों को वर्णन कीजिए ?
7. समयानुसार मजदूरी पद्दति की विशेषताओं, लाभ और हानिओं का विवेचन कीजिए ।
8. लागत के अनुभाजन का क्या अर्थ है? अनुभाजन के सिद्धांतों का वर्णन कीजिए ।
9. जॉब लागत निर्धारण विधि को परिभाषित कीजिए । इसकी विशेषताओं और प्रयोग को स्पष्ट कीजिए ।
10. उपयुक्त उदाहरण की सहायता से चालू कार्य के समतुल्य उत्पादन की गणना विधि स्पष्ट कीजिए।
11. निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट कीजिए :
क) स्थायी उपरिव्यय और परिवर्तनीय उपरिव्यय
ख) जॉब लागत निर्धारण और प्रक्रिया लागत निर्धारण ग) संयुक्त उत्पाद और उपोत्पाद
घ) समाकलित लेखांकन और असमाकलित लेखांकन
12. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए:
क) स्टॉक नियंत्रण
(ख) निष्कार्य समय
ग) प्रेरणात्मक योजनाएं
घ) परिवहन सेवा लागत की गणना
Buy BCOC-138 Assignment