IGNOU BHDC-104 (July 2024 - January 2025) Assignment Questions
खंड - क
निम्नलिखित पद्यांशों की ससंदर्भ व्याख्या कीजिए :
1. जायें सिद्धि पायें वे सुख से.
दुखी न हों इस जन के दुख से
उपालम्भ दूँ मैं किस मुख से ?
आज अधिक वे भाते ।
गये, लौट भी वे आयेंगे.
कुछ अपूर्व अनुपम लायेंगे.
रोते प्राण उन्हें पायेंगे,
पर क्या गाते गाते ?
सखि, वे मुझसे कह कर जाते।
2. सिद्धि हेतु स्वामी गए. यह गौरव की बात
पर चोरी-चोरी गए यही बड़ा व्याघात
सखी, वे मुझसे कह कर जाते
कह, तो क्या मुझसे कह कर जाते
कह, तो क्या मुझसे वे अपनी पथ-बाधा ही पाते ?
3. प्रथम रश्मि का आना रंगिणि
तूने कैसे पहचाना?
कहाँ-कहाँ हे बाल विहंगिनि
पाया तूने यह गाना ?
सोयी थी तू स्वप्न नीड़ में
पंखों के सुख में छिपकर,
ऊँघ रहे थे, घूम द्वार पर
प्रहरी से जुगनू नाना.
शशि किरणों से उतर उतरकर
भू पर कामरूप नभचर
चूम नवल कलियों का मृदु मुख
सिखा रहे थे मुसकाना,
स्नेह हीन तारों के दीपक,
श्वास शून्य थे तरु के पात,
विचर रहे थे स्वप्न अवनि में,
तम ने था मण्डप ताना
कूक उठी सहसा तरुवासिनि ।
4. अंबर पनघट में डुबो रही-
तारा-घट ऊषा नागरी
खग-कुल कुल-कुल सा बोल रहा
किसलय का अंचल डोल रहा
ले यह लतिका भी भर लाई
मधु मुकुल नवल रस गागरी
खंड -ख
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 500 शब्दों में दीजिए :
5. भारतेंदु के काव्य की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।
6. द्विवेदीयुग के प्रमुख कवियों का परिचय दीजिए ।
7. छायावाद के रचना विधान पर विचार कीजिये ।
8. महादेवी वर्मा के काव्य की प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित कीजिये ।
खंड - ग
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 200 शब्दों में दीजिए:
9. भारतेंदु युगीन काव्य की नवीन प्रवृत्तियों की चर्चा कीजिए ।
10. प्रिय प्रवास' का महत्व बताइए।
11. निराला काव्य की अंर्तवस्तु को रेखांकित कीजिए ।
12. मैथिलीशरण गुप्त के काव्य में अंर्तनिहित मानवतावादी दृष्टिकोण का परिचय दीजिए ।
IGNOU BHDC-104 (January 2024 - July 2024) Assignment Questions
खंड- क
निम्नलिखित पद्यांशों की ससंदर्भ व्याख्या कीजिये :
1. नैना वह छवि नाहिन भूलै
दया भरी चहुँ दिसि की चितवनि नैन कमल दल फूले
वह आवनि वह हंसनि छबीली वह मुस्कनि चित चोरै
वह बतरानि मुरलि हरि की वह देखन चहूँ कोरे
वह धीरी गति कमल फिरावन कर लै गायन पाछै
वह बीरी मुख वेनु बजावति पीत पिछौरी काछे
पर बस भए फिरत है नैना एक छन टरत न टारे
"हरीचंद " ऐसी छवि निरखत तन मन धन सब हारे ।
2. औरों के हाथों नहीं यहां पलती हूँ
अपने पैरों पर खड़ी आप चलती हूँ।
श्रमवारि बिन्दु फल स्वास्थ्य मुक्ति फलती हूँ
अपने अंचल से व्यजन आप झलती हूँ
तनु- लता - सफलता - स्वादु आज
मेरी कुटिया में राज-भवन मन भाया ।
3. पंथ होने दो अपरिचित
पंथ होने दो अपरिचित प्राण रहने दो अकेला !
घेर ले छाया अमा बन
आज कज्जल - अश्रुओं में रिमझिम ले यह घिरा घन, और होंगे नयन सूखे,
तिल बुझे औ पलक रूखे,
आर्द्र चितवन में यहाँ
शत विद्युतों में दीप खेला!
अन्य होंगे चरण हारे,
और हैं जो लौटते, दे शूल को संकल्प सारे,
दुखव्रती निर्माण उन्मद,
यह अमरता नापते पद
बाँध देंगे अंक- संसृति
से तिमिर में स्वर्ण बेला !
4. स्तब्ध ज्योत्स्ना में जब संसार
चकित रहता शिशु-सा नादान
विश्व के पलकों पर सुकुमार
विचरते हैं जब स्वप्न अजान
न जाने, नक्षत्रों से कौन
निमंत्रण देता मुझको मौन
सघन मेघों का भीमाकाश
गरजता है जब तमसाकार
दीर्घ भरता समीर निःश्वास
प्रखर झरती जब पावस धार
न जाने, तपक तडित में कौन
मुझे इंगित करता तब मौन
देख वसुधा का यौवन भार
गूँज उठता है जब मधुमास
विधुर उर के से मृदु उद्गार ।
खंड-ख
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 500 शब्दों में दीजिए:
5. भारतेंदु युगीन कविता की नवीन प्रवृतियों को रेखांकित करते हुए उस युग के प्रमुख कवियों का परिचय भी दीजिए।
6. द्विवेदी युगीन काव्य के अभिव्यंजना शिल्प को रेखांकित कीजिए ।
7. छायावाद की पृष्ठभूमि को स्पष्ट करते हुए उसके प्रारंभ की चर्चा कीजिए ।
8. निराला काव्य की अर्न्तवस्तु को स्पष्ट कीजिए ।
खंड -ग
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 200 शब्दों में दीजिए:
9. छायावाद के प्रमुख कवियों के कृतित्व का परिचय दीजिए ।
10. मैथिलीशरण गुप्त के काव्य में अभिव्यक्त राष्ट्रीय भावना पर प्रकाश डालिए ।
11. पंत के काव्य शिल्प की संक्षिप्त चर्चा कीजिए ।
12. महादेवी वर्मा की बिंब योजना पर प्रकाश डालिए ।
Buy BHDC-104 Assignment