PLEASE MATCH YOUR ASSIGNMENT QUESTIONS ACCORDING TO YOUR SESSION
IGNOU BAM BSKC-131 (January 2024 – July 2024) Assignment Questions
भाग-क (क) व्याख्या आधारित
प्रश्न : -1. अधोलिखित श्लोक की ससन्दर्भ व्याख्या कीजिए-
(क) समूलघातमघ्नन्त: परान्नोद्यन्ति मानिनः ।
प्रध्वंसितान्धतमसस्तत्रोदाहरणं रवि ।। |
अथवा
तुल्येऽपराधे स्वर्भानुर्भानुमन्तं चिरेण यत् ।
हिमांशुमाशु ग्रसते तन्म्रदिम्नः स्फुटं फलम् ।।
(ख) सेना परिच्छदस्तस्य द्वयमेवार्थसाधनम् ।
शास्त्रेष्वकुण्ठिता बुद्धिर्मौर्वी धनुषि चातता ।।
अथवा
मन्दः कवियशः प्रार्थी गमिष्याम्युपहास्यताम् ।
प्रांशुलभ्ये फले लोभादुबाहुरिव वामनः
(ग) दिक्कालाद्यनवच्छिन्नानन्तचिन्मात्रमूर्तये ।
स्वानुभूत्येकमानाय नमः शान्ताय तेजसे ।।
अथवा
विद्या नाम नरस्य रूपमधिकं प्रच्छन्नगुप्तं धनं
विद्या भोगकरी यशः सुखकरी विद्या गुरूणां गुरुः ।
विद्या बन्धुजनो विदेशगमने विद्या परं दैवता
विद्या राजसु पूज्यते न हि धनं विद्याविहीनः पशुः ।।
भाग- ख (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न )
नोट : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 700 शब्दों में लिखिए ।
2. भगवान श्रीकृष्ण का चरित्र-चित्रण कीजिए ।
अथवा
देवर्षि नारद का चरित्र-चित्रण कीजिए |
3. भारवि का परिचय और उनके शैलीगत वैशिष्ट्य का वर्णन कीजिए ।
अथवा
रघुवंश महाकाव्य के आधार पर ‘रघुवंश’ के कथासार को अपने शब्दों में लिखिए।
भाग-ग (लघु उत्तरीय प्रश्न )
नोट : निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 200 शब्दों में दीजिए ।
4. राजा राम का चरित्र-चित्रण कीजिए ।
5. वैराग्यशतक का परिचय लिखिए ।
6. भर्तृहरि का परिचय प्रस्तुत कीजिए ।
7. कालिदास के जीवनवृत्त लिखिए।
8. माघ के अनुसार प्रकृति का वर्णन कीजिए ।”
9. नीतिशतक के प्रतिपाद्य का वर्णन कीजिए ।
10. “माघे सन्ति त्रयो गुणः” को स्पष्ट कीजिए ।
IGNOU BSKC-131 (July 2023 – January 2024) Assignment Questions
भाग-क
(क) व्याख्या आधारित प्रश्न :-
1. अधोलिखित श्लोक की ससन्दर्भ व्याख्या कीजिए-
सम्पदा सुस्थिरम्मन्यो भवति स्वल्पयाऽपि यः ।
कृतकृत्यो विधिर्मन्ये न वर्धयति तस्य ताम् ।। ।
अथवा
विधाय वैरं सामर्षे नरोऽरौ य उदासते ।
प्रक्षिप्योदर्चिषं कक्षे शेरते तेऽभिमारुतम्।। 11
(ख) अथवा कृतवाग्द्वारे वंशेऽस्मिन् पूर्वसूरिभिः ।
मणौ वज्रसमुत्कीर्णे सूत्रस्यैवास्ति मे गतिः । ॥
अथवा
आकारसदृशप्रज्ञः प्रज्ञया सदृशागमः ।
आगमैः सदृशारम्भः आरम्भसदृशोदयः । ।
अज्ञः सुखमाराध्यः सुखतरमाराध्यते विशेषज्ञः ।
(ग) ज्ञानलवदुर्विदग्धं ब्रह्मापि नरं न रञ्जयति ।।।।3
अथवा
केयूराणि न भूषयन्ति पुरुषं हारा न चन्द्रोज्ज्वलाः
न स्नानं न विलेपनं न कुसुम नालङ्कृता मूर्धजाः ।
वाण्येका समलङ्करोति पुरुषं या संस्कृता धार्यते
क्षीयन्ते खलु भूषणानि सततं वाग्भूषण भूषणम् ||
भाग-ख (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
नोट निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग : 700 शब्दों में लिखिए।
2. शिशुपाल का चरित्र चित्रण कीजिए ।
धर्मराज युधिष्ठिर का चरित्र चित्रण कीजिए। –
अथवा
धर्मराज युधिष्ठिर का चरित्र चित्रण कीजिए |-
3. कालिदास का जीवन और उनके शैलीगत वैशिष्ट्य का वर्णन कीजिए ।
अथवा
‘रघुवंश’ महाकाव्य के आधार पर राजा रघु का चरित्रचित्रण कीजिए –
भाग-ग (लघु उत्तरीय प्रश्न)
नोट निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 200 शब्दों में दीजिए।
4. ‘रघुवंश’ महाकाव्य के आधार पर दिलीप की चारित्रिक विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
5 शृंगारशतक का परिचय लिखिए ।
6. भर्तृहरि का जीवनवृत्त लिखिए |
7. रघुवंश महाकाव्य की विषयवस्तु का वर्णन कीजिए ।
8. ‘मेघे माघे गतं वयः की व्याख्या कीजिए ।
9. नीतिशातक की विशेषताएँ अपने शब्दों में लिखिए।
10. ‘शिशुपालवध’ महाकाव्य के आधार पर नारद की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।