PLEASE MATCH YOUR ASSIGNMENT QUESTIONS ACCORDING TO YOUR SESSION
IGNOU BCOC-135 (July 2024 – June 2025) Assignment Questions
Section-A
(Attempt all the questions. Each question carries 10 marks.)
1. Define a holding company and a subsidiary company. When can a company be called a subsidiary of another company? Explain.
2. What do you understand by preliminary contracts? Discuss (a) the position of the company in relation to the preliminary contracts, and (b) the liability of the promoter for preliminary contracts
3. “The Certificate of incorporation is a conclusive proof that all the requirements of the Act in respect of formation of the company, have been complied with”? Explain.
4. Explain the legal effect of the Articles of Association. How far they are binding on outsiders?
5. Explain the procedure of forfeiting the shares. What is the effect offorfeiture? How forfeiture is different from surrender of shares?
Section-B
(Attempt all the questions. Each question carries 6 marks.)
6. When auditor’s report is given ? What information is given in auditor’s report?
7. What do you understand by winding up of a company? How is it different from dissolution of a company?
8. Explain the liability of directors towards the company and third parties. Can a director be held liable for criminal liability?
9. What is private placement of securities? Discuss the conditions to be satisfied for private placement of shares.
10. Write a note on ‘Equity shares with differential rights as to dividend, voting or otherwise’. Can a company issue non voting shares?
Section-C
(Attempt all the questions. Each question carries 5 marks.)
11. Discuss the powers and constitution of the National Company Law Tribunal.
12. What is the purpose of Memorandum of Association?
13. “The secretary is a link between the directors and shareholders of a company.” Explain.
14. Explain the ‘just and equitable grounds’ for winding up of a company.
IGNOU BCOC-135 (July 2023 – June 2024) Assignment Questions
Section-A
1. Explain the different stages in the formation of a company.
2. Who is ‘promoter’? And explain its functions and legal position.
3. Discuss the Liabilities of Directors.
4. What do you mean by winding up of a company? Explain the procedure.
5. Discuss the type of companies on the basis of control.
Section-B
6. Why pre-incorporation contracts are not binding on the company?
7. Explain the meaning and purpose of Memorandum of association?
8. Discuss the limitation of a company while altering its Article of Association.
9. What is Global Depository Receipts?
10. Explain Further Public Offer and its Eligibility requirements.
Section-C
11. What are the effects of Forfeiture of share?
12. Distinguish between Transfer and Transmission of Shares?
13. Discuss the different position of a Company Secretary?
14. What are the different rules regarding Annual General Meeting?
IGNOU BCOC-135 (July 2024 – June 2025) Assignment Questions
खण्ड – क
( सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक के हैं)
1. नियंत्रक कम्पनी और नियंत्रित कम्पनी में भेद कीजिए। किसी कम्पनी को दूसरी कम्पनी की नियत्रित कम्पनी कब कहा जा सकता है ? उदाहरण दीजिए ।
2. प्रारंभिक अनुबन्धों से आप क्या समझते हैं? चर्चा कीजिए क) प्रारंभिक अनुबन्धों के सम्बन्ध में कम्पनी की स्थिति तथा ख) प्रारंभिक अनुबन्धों के लिए प्रवर्तक के दायित्व ।
3. “निगमन का प्रमाण-पत्र इस बात का निश्चायक प्रमाण है कि कम्पनी अधिनियम द्वारा निर्धारित कम्पनी के निर्माण सम्बन्धी सभी आवश्यकताएं पूरी कर ली गई है” स्पष्ट कीजिए।
4. अन्तर्नियम के कानूनी प्रभाव स्पष्ट कीजिए। वे बाहरी व्यक्तियों पर किस सीमा तक लागू होते हैं?
5. शेयरों को जब्त करने की विधि की व्याख्या कीजिए। जब्ती का क्या प्रभाव होता है? शेयरों की जब्ती शेयरों के अभ्यर्पण से किस प्रकार भिन्न होती है?
खण्ड – ख
(सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न 6 अंक के हैं)
6. ऑडिटर की रिपोर्ट कब दी जाती है? ऑडिटर की रिपोर्ट में क्या जानकारी दी जाती है?
7. कंपनी के समापन होने से आप क्या समझते हैं? यह कंपनी के विघटन से किस प्रकार अलग है?
8. निदेशकों का कम्पनी के प्रति तथा तीसरे पक्षकारों के प्रति दायित्व को स्पष्ट कीजिए क्या निदेशक को आपराधिक दायित्व के लिए उत्तरदायी ठहराया जा सकता है?
9. प्रतिभूतियों के प्राइवेट प्लेसमेंट से आप क्या समझते हैं। शेयरों के प्राईवेट प्लेसमेंट की शर्तों की चर्चा कीजिए।
10. साधारण शेयर जिन के लाभांश, मतदान और दूसरे विभिन्न प्रकार के अधिकार होते हैं उन पर टिप्पणी लिखिए | क्या कम्पनी गैर मतदान शेयर जारी कर सकती है?
खण्ड – ग
(सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के हैं)
11. नेशनल कुम्पनी विधि अधिकरण की शक्तियों और क्षेत्राधिकार का वर्णन कीजिए।
12. सीमा नियम का उद्देश्य क्या हैं?
13. “सचिव किसी कंपनी के निदेशकों और शेयरधारकों के बीच एक कड़ी है। ” व्याख्या कीजिए।
14. समापक के न्यायोचित एवं सम्यक् आधार बताइए।
IGNOU BCOC-135 (July 2023 – June 2024) Assignment Questions
खण्ड क
1. किसी कंपनी के निर्माण के विभिन्न चरणों की व्याख्या करें।
2. ‘प्रवर्तक’ कौन है? तथा इसके कार्यों एवं कानूनी स्थिति को स्पष्ट करें।
3. निदेशकों की देनदारियों पर चर्चा करें।
4. किसी कंपनी के समापन से आपका क्या तात्पर्य है? प्रक्रिया समझाइए ।
5. नियंत्रण के आधार पर कंपनियों के प्रकार की चर्चा करें।
खण्ड ख
6. निगमन पूर्व अनुबंध कंपनी पर बाध्यकारी क्यों नहीं हैं ?
7. सीमा नियम का अर्थ और उद्देश्य बताएं ?
8. किसी कंपनी के अनुच्छेद में परिवर्तन करते समय उसकी सीमा पर चर्चा करें।
9. ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीद क्या है ?
10. और आगे जारी करने का सार्वजनिक प्रस्ताव और इसकी पात्रता आवश्यकताओं के बारे में बताएं।
खण्ड ग
11. शेयर की जब्ती के क्या प्रभाव होते हैं?
12. शेयरों के हस्तांतरण और पारेषण के बीच अंतर बताएं ?
13. कंपनी सचिव के विभिन्न पदों पर चर्चा करें ?
14. वार्षिक साधारण सभा के संबंध में विभिन्न नियम क्या हैं?