Description
भारत एक विशाल देश है जहाँ अनेक सांस्कृतिक परम्पराएं, भाषाएँ आदि विद्यमान हैं। साथ ही अनेक आकर्षण के केंद्र है , स्मारक, इमारतें आदि है जो प्रत्येक वर्ष पर्यटकों को आकर्षित करने का कार्य करता है। प्रत्येक पर्यटक स्थल को बढ़ावा देने के लिए भारत सर्कार तथा उससे जुडी संस्थाएं विपणन और प्रचार का सहारा लेती हैं। अनेक प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा भारत के गंतव्यों को विदेशी तथा घरेलु पर्यटकों ने प्रशिद्ध बनाने का कार्य किया जा रहा है। इन्ही प्रयासों को केस अध्ययन के रूप इस परियोजना कार्य में प्रस्तुत किया जायेगा।