Description
ई-प्रशासन आज एक नया तथ्य नहीं है। इसका आगमन भारत में सन २००० के प्रारम्भ में पंजाब सरकार ने वेबसाइट पर फाइल मॉनिटरिंग व्यवस्था प्रयोग के रूप में शुरू हुई। अगर हम आइकॉन पर क्लिक कर आवश्यक सवाल टाइप कर दे तो वह हमको विशेष फाइल की स्थिति - वह मुख्यमंत्री के कार्यालय पहुंची या नहीं, किन पदाधिकारी ने इसे देखा है, उसे विभाग ने और कब भेजा है - के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान करता है।