PLEASE MATCH YOUR ASSIGNMENT QUESTIONS ACCORDING TO YOUR SESSION
IGNOU CVG-03 (July 2024 – January 2025) Assignment Questions
1. बीजगणित से क्या अभिप्राय है? तथा इसके विभिन्न नामों को स्पष्ट कीजिए ।
2. (3x + 2) तथा (2x + 5) को गुणित समुच्चयः के अनुसार हल कीजिए ।
3. निम्नलिखित श्लोक की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए-
गुण्यान्त्यमङ्क गुणकेन हन्यादुत्सारितेन एव उपान्तिमादीन् ।
गुण्यस्त्वधोऽधो गुणखण्डतुल्यस्तेः खण्डकैः संगुणितो युतो वा ।
4. 124 को 45 से गुणा की द्वितीय विधा के गुणा कीजिए ।
5. 56 का वर्ग “अथ स्थाप्योऽन्त्यवर्गो द्विगुणान्त्यनिघ्नाः, स्व-स्वोपरिष्टाच्च तथाऽपरेऽङ्कास्त्यत्तत्वान्त्यमुत्सार्य पुनश्च राशिम्” । के अनुसार विस्तार से समझाते हुए कीजिए।
6. वराहमिहिर का गणित के क्षेत्र में योगदान का उल्लेख कीजिए ।
7. वैदिक साहित्य में बीजगणित का वर्णन कीजिए ।
IGNOU CVG-03 (July 2023 – January 2024) Assignment Questions
1. वैदिक युग से आधुनिक युग तक भारतीय बीजगणित की व्युत्पत्ति एवं क्रमिक विकास को समझाइये।
2. “गुणितसमुच्चयः ” सूत्र की उदहारण सहित व्याख्या कीजिए ।
3. 2435 x 25 को रूप गुणा-विधि प्रकार से विस्तार से प्रत्येक चरण को बताते हुए हल कीजिए ।
4. वर्ग करने की विधियों को उदाहरण सहित बतलाइये ।
5. ‘इष्टोनयुक्तेन गुणेन निघ्नोsभीष्टघ्नगुण्यान्वित वर्जितो वा’ इस की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए ।
6. वैदिक बीजगणित का परिचय दीजिए तथा अंकगणित और बीजगणित में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
7. भास्कराचार्य अथवा नीलकंठ सोमयाजी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व लिखिए ।