PLEASE MATCH YOUR ASSIGNMENT QUESTIONS ACCORDING TO YOUR SESSION
IGNOU BCOC-133 (January 2025 – December 2025) Assignment Questions
IGNOU BCOC-133 (January 2024 – December 2024) Assignment Questions
Section – A
1) Explain briefly the law relating to communication of offer, acceptance and revocation. Is there limit of time after which an offer cannot be revoked?
2) Distinguish between:
a) Coercion and undue influence
b) Fraud and Misrepresentation
3) “Insufficiency of consideration is immaterial, but a valid contract must be supported by lawful and real consideration”. Comment.
4) Enumerate the different types of partners and briefly explain the extent of their liabilities.
5) “No seller of goods and give to the buyer a better title than he himself has”. Explain this rule. Are there any exceptions to this rule?
Section – B
6) Define the term “Proposal”. Discuss the essentials of a valid offer.
7) Define mistake and explain various types of mistakes.
8) Describe the rights and liabilities of partners on dissolution of a firm.
9) Distinguish between the right of lien and stoppage-in-transit.
10) What is meant by pledge? Describe its essential features.
Section – C
11) Define an unpaid seller. What are his rights?
12) “An agreement in restraint of trade is void”. Examine this statement mentioning exceptions, if any.
13) Who can’t be a partner of a Limited Liability Partnership.
14) Explain the essentials of valid contract of sale.
IGNOU BCOC-133 (January 2025 – December 2025) Assignment Questions
IGNOU BCOC-133 (January 2024 – December 2024) Assignment Questions
खण्ड – क
1. प्रस्ताव, स्वीकृति एवं खंडन के संप्रेषण संबंधी नियमों की संक्षेप में व्याख्या कीजिए। क्या कोई ऐसी समय अवधि है जिसके बाद प्रस्ताव का खंडन नहीं किया जा सकता है?
2. निम्नलिखित में अंतर बताइए :
(क) बल प्रयोग तथा अनुचित प्रभाव
(ख) कपट तथा मिथ्यावर्णन
3. प्रतिफल की अपर्याप्तता महत्वहीन है, लेकिन एक वैध अनुबंध के लिए वैध और वास्तविक प्रतिफल आवश्यक है।’ टिप्पणी कीजिए ।
4. सांझेदारों के विभिन्न प्रकारों की गणना कीजिए और उनके दायित्व की सीमा संक्षेप में बताइए ।
5.“माल को कोई भी विक्रेता, क्रेता को स्वयं से श्रेष्ठ अधिकार नहीं सौंप सकता”। इस नियम की व्याख्या कीजिए। क्या इस नियम के कुछ अपवाद हैं ?
खण्ड – ख
6. प्रस्ताव की परिभाषा कीजिए। वैध प्रस्ताव के आवश्यक लक्षण बताइए ।
7. गलती की परिभाषा कीजिए तथा गलती के विभिन्न प्रकारों की व्याख्या कीजिए ।
8. फर्म के विघटन पर सांझेदारों के अधिकार एवं दायित्वों की व्याख्या किजिए ।
9. पूर्वाधिकार तथा माल को मार्ग में रोकने के अधिकार में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
10. गिरवी से क्या आशय है? इसके आवश्यक लक्षण बताइए ।
खण्ड – ग
11. अदत्त विक्रेता की परिभाषा कीजिए । उसके क्या अधिकार हैं ?
12. व्यापार में रूकावट डालने वाला करार व्यर्थ है। इस कथन की जांच कीजिए, कोई अपवाद हो तो बताइए ।
13. सीमित दायित्व सांझेदारी का सांझेदार कौन नहीं हो सकता है ?
14. एक वैध विक्रय अनुबंध की आवश्यक विशेषताएं स्पष्ट कीजिए ।