PLEASE MATCH YOUR ASSIGNMENT QUESTIONS ACCORDING TO YOUR SESSION
IGNOU BCOE-142 (January 2025 – December 2025) Assignment Questions
IGNOU BCOE-142 (January 2024 – December 2024) Assignment Questions
Section – A
1) What are the roles performed by Management Accounting in an organization?
2) With the help of the given information calculate the following ratios :
i) Operating Ratio ii) Current Ratio
iii) Stock Turnover Ratio iv) Debt Equity Ratio
3) What is budgeting? What are the advantages and limitations of budgeting?
4) Give a comparative account of standard costing and budgeting.
5) “Cost volume profit analysis and break even point analysis are same”. Comment.
Section – B
6) The Following information related to the operating performance of three divisions of a company for the year 2021.
You are required to evaluate the performance using Rate of Return on Investment (ROI) and Residual Income (RI) criteria.
7) What are the different techniques of cost management? Explain.
8) “Balance sheet is a statement of assets and liabilities or sources and uses of capital or both”. Comment.
9) What is a sales Budget? How is it prepared?
10) Elucidate the steps followed in Target Costing.
Section – C
11) Distinguish between the following:
(a) Cost Accounting and Management Accounting
(b) Cost Control and Cost Reduction
(c) Reserve and Reserve Fund
(d) Statement Cost and Estimated Cost
12) Write short notes on the following:
(a) Trend Analysis
(b) Cash Budget
(c) Responsibility Accounting
(d) Transfer Pricing
IGNOU BCOE-142 (January 2025 – December 2025) Assignment Questions
IGNOU BCOE-142 (January 2024 – December 2024) Assignment Questions
खण्ड-क
1. किसी संगठन में प्रबंध लेखांकन द्वारा कौन सी भूमिकाएँ निभाई जाती हैं ?
2. दी गई सूचना के आधार पर निम्नलिखित अनुपातों की गणना कीजिए:
(i) परिचालन अनुपात
(iii) स्टॉक विक्रय अनुपात
(ii) वर्तमान अनुपात
(iv) ऋण इक्विटी अनुपात
3. बजटिंग से क्या तात्पर्य है ? बजटिंग के क्या लाभ एवं सीमाएं हैं?
4. मानक लागत लेखांकन तथा बजटिंग की तुलना कीजिए ।
5.“लागत परिमाण विश्लेषण तथा समविच्छेद विश्लेषण एक ही अर्थ में प्रयुक्त होते हैं”। व्याख्या कीजिए ।
खण्ड – ख
6. वर्ष 2021 के लिए किसी कंपनी के तीन परिभागों की चालन उपलब्धि की सुचना निम्नलिखित है ।
नोट: निवेश पर प्राप्ति के दर (ROI) और अवशेष आय (RI) मानक के आधार पर उपलब्धि का मूल्यांकन करना है ।
7. लागत प्रबंध की विभिन्न तकनीकें क्या हैं? स्पष्ट कीजिए ।
8.“बैलेंस शीट परिसंपत्तियों तथा देयताओं का अथवा कोष के स्रोतों एवं उपयोगों का अथवा दोनों का एक विवरण है” । समालोचना कीजिए।
9. विक्रय बजट क्या है ? इसे कैसे बनाया जाता है ?
10. लक्ष्य लागत निर्धारण में अपनाए गए चरणों को स्पष्ट कीजिए ।
खण्ड- ग
11. निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट कीजिए:
क) लागत लेखांकन और प्रबंध लेखांकन
ख) लागत नियंत्रण और लागत में कमी
ग) संचय और संचय कोष
घ) मानक लागत और अनुमानित
12. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:
क) प्रवृति विश्लेषण
ख) रोकड़ बजट
ग) उत्तरदायित्व लेखांकन
घ) हस्तांतरण कीमत निर्धारण