PLEASE MATCH YOUR ASSIGNMENT QUESTIONS ACCORDING TO YOUR SESSION
IGNOU MSK-02 (July 2024 – January 2025) Assignment Questions
1. राम शब्द की रूप सिद्धि में प्रयुक्त सूत्र की उदारहण सहित व्याख्या करें।
2. लता शब्द के सभी विभक्तियों में रूप लिखिए और मति’ शब्द के समान रूप चलने वाले किन्हीं पाँच ह्रस्व इकारान्त स्त्रीलिडंग शब्दों का उल्लेख कीजिए ।
3. अलोऽन्त्यस्य सूत्र के पदच्छेद का उल्लेख करते हुए उदारहण सहित व्याख्या कीजिए ।
4. ‘व्रजम् अवरुणाद्धि गाम्’ यहाँ अधोरेखाडिंकत पद में प्रयुक्त विभक्ति के विधायक सूत्र का उल्लेख करते हुए उक्त उदाहरण वाक्य को स्पष्ट कीजिए ।
5. ‘हरये रोचते भक्तिः यहाँ अधोरेखाडिंकत पद में प्रयुक्त विभक्ति के विधायक सूत्र का उल्लेख करते हुए उक्त उदाहरण वाक्य को स्पष्ट कीजिए ।
6. (क) वारि शब्द के विविध रूपों की सिद्धि – प्रक्रिया को सम्बद्ध सूत्रोल्लेख पूर्वक स्पष्ट कीजिए ।
(ख) ‘परोक्षे लिट्’ अथवा ‘तिङ् शित् सार्वधातुकम् सूत्र के अर्थ को स्पष्ट कीजिए ।
7. (क) आतोऽनुपसर्गे कः अथवा सार्वधातुकार्धधातुकयोः सूत्र की सोदारण व्याख्या कीजिए ।
(ख) ‘अभूत’ अथवा ‘भविष्यति’ की सिद्धि प्रक्रिया को सम्बद्ध सूत्रों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट कीजिए ।
8.(क) अनुनासिकस्य क्विझलो अथवा ‘आतो डितः सूत्र की व्याख्या कीजिए ।
(ख) एध् धातु की लृङ, लकार प्रक्रिया का वर्णन करो।
9. नन्दिग्रहिपचादिभ्यो ल्युणिन्यचः की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए ।
10. ‘गुणो यङ्लुको:’ पर विस्तृत टिप्पणी लिखिए ।
IGNOU MSK-02 (July 2023 – January 2024) Assignment Questions
1. रामान् पद की सूत्रोल्लेखपूर्वक सिद्धि प्रक्रिया स्पष्ट कीजिए ।
अथवा
अर्थवदधातुरप्रत्ययः प्रतिपादिकम् सूत्र की उदाहरण सहित व्याख्या एवं हरीन् शब्द की सम्बद्ध सूत्रोल्लेखपूर्वक सिद्धि प्रक्रिया स्पष्ट कीजिए ।
2. मति शब्द के सभी विभिक्तियों में रूप लिखिए एवं रमा शब्द के समान चलने वाले किन्हीं पाँच आकारान्त स्त्रीलिंग शब्दों का उल्लेख कीजिए ।
अथवा
वारि शब्द के सभी विभक्तियों में रूप लिखिए एवं राम शब्द के समान रूप चलने वाले किन्हीं पांच हृस्व अकारान्त पुल्लिंग शब्दों का उल्लेख कीजिए ।
3. प्रातिपादिकार्थलिंगपरिमाण वचनमात्रे प्रथमा सूत्र की सोदाहरण व्याख्या कीजिए ।
अथवा
पष्ठी शेषे सूत्र की सोदाहरण व्याख्या कीजिए ।
4. गां दोग्धि पयः रेखांकित पद में प्रयुक्त विभक्ति के विधायक सूत्र का उल्लेख करते हुए उदाहरण वाक्य को स्पष्ट कीजिए ।
अथवा
‘रामेण बाणेन हतो बाली रेखांकित पद में प्रयुक्त विभक्ति के विधायक सूत्र का उल्लेख करते हुए उदाहरण वाक्य को स्पष्ट करें।
5. (क) भवन्ति अथवा भवामः की सिद्धि प्रक्रिया को सम्बद्ध सूत्रोल्लेखपूर्वक स्पष्ट करें ।
(ख) अतो दीर्घो यञि अथवा अभ्यासे चर्च सूत्र की सोदाहरण व्याख्या कीजिए ।
6. (क) बभूव अथवा भविता की सिद्धि प्रक्रिया को सम्बद्ध सूत्रों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट कीजिए ।
(ख) अभवत् अथवा भविष्यतिः की सिद्धि प्रक्रिया को सम्बद्ध सूत्रों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट कीजिए ।
7. (क) एधस्व अथवा एधते कि सिद्धि प्रक्रिया को सम्बद्ध सूत्रों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट कीजिए ।
(ख) हेतुमतिच अथवा धातोः कर्मणः समानकर्तृकादिच्छायां वा सूत्र की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए ।
8. (क) भावयति अथवा पिपठिषन्ति की सिद्धि प्रक्रिया को स्पष्ट कीजिए
(ख) आतोङितः अथवा लिटस्तझयोरेशिरेच सूत्र की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए ।
9. मतुप् प्रत्यय के अर्थ में आने वाले प्रत्ययों को उदाहरण सहित स्पष्ट करें।
10. कृत्य प्रत्ययों पर विस्तृत टिप्पणी लिखिए ।